बाद में पुलिस के सहयोग से छापामारी कर एक को किया गिरफ्तार
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ में शराब माफियाओं का पांव इतना पसर चुका है कि वे अब प्रशासन को भी चुनौती देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. 19 नवंबर की रात उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शराब के अवैध धंधे में लिप्त दो कारोबारियों को पकड़ा, जिसे बाद में माफिया उनके पास से जबरन छुड़ा ले गये. घटना विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो गांव की है.
बताया जाता है कि बीती रात आबकारी विभाग की टीम ने बनासो स्थित पूनम होटल एवं होटल सत्कार में छापामारी की. इन होटलों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की गयी. इस दौरान पुलिस ने सत्कार होटल के संचालक मोतीलाल साव और पूनम होटल के संचालक रोहित साव को गिरफ्तार कर लिया.
छापामारी के बाद गिरफ्तार लोगों को छुडाने के लिए स्थानीय शंभु यादव, शेख आफताब, राजेश साव व शेख कलीम समेत 30-40 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे और पकड़े गये लोगों को जबरन छुड़ा ले गये. इस घटना के बाद विष्णुगढ़ पुलिस के सहयोग से आबकारी विभाग ने पुन: छापामारी अभियान चलाया और रोहित साव को गिरफ्तार किया.
इस संबंध में आबकारी विभाग ने दोनों होटलों संचालक समेत शंभु यादव, शेख आफताब, राजेश साव, शेख कलीम व 30-40 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर अवर निरीक्षक रजनीश कुमार एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों ने की.