बिष्णुगढ़ : एनएच-100 बिष्णुगढ़-बगोदर मार्ग पर रविवार को 11 बजे सड़क दुर्घटना में रामदेव भुइयां उम्र लगभग 45 वर्ष एवं सोनू कुमार उर्फ श्रवण 25 वर्ष ग्राम चलनिया नावाडीह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बिष्णुगढ़ में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.
घायल दोनों पिता पुत्र हैं. सोनू कुमार के माथा में चोट आयी हैं. अपनी मोटरसाइकिल से घर से मेरू जाने के लिए निकले थे. सतगढ़वा पुल के पास दुर्घटना घटी. पुलिस ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी. किसी वाहन ने ठोकर नहीं मारा.