चौपारण : प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में विधायक मनोज कुमार यादव ने सोमवार को आधा दर्जन विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. मौके पर श्री यादव ने कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य रहा है. श्री यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरा हूं. मौके जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, मुखिया शंभु नारायण सिंह, मो शौकत खान उर्फ भट्टू खान, विनोद सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, प्रभात सिंह, बबलू खान, देवल यादव, वीरेंद्र रजक, गुलाबी यादव, नौशाद खान, सुजीत सिंह, सुरेश साव, सुधीर सिंह, जेपी साव, राजेंद्र दांगी, प्रदीप शर्मा, बालदेव यादव, रंजीत सिंह, अशोक केसरी, दशरथ केसरी, पवन सिंह शामिल थे.