हजारीबाग : हजारीबाग के उभरते गजल गायक राजीव कुमार दास को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से निबंधित पॉलिटिकल टाइम्स इंडिया राजस्थान ने वर्ल्ड अॉफ पीस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है. यह सम्मान इन्हें विश्व शांति, राष्ट्रीय जागरण, सामाजिक सौहार्द, समसामयिक सामाजिक विषयों पर निरंतर गजल लेखन के लिए मिला है.
राजस्थान के निम्बाहेड़ा में विश्व में भारत की मित्रता और अब विश्व गुरु शीर्षक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि मुक्ता कुमारी यादव,राष्ट्रीय सभा सांसद नेपाल सरकार काठमांडू, पॉलिटिकल टाइम्स इंडिया के मुख्य संपादक एवं कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शौकिन वर्मा, शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत कुमार आजाद, नेपाल की म्यूजिक डायरेक्टर रेखा पौडेल, नेपाल की मॉडल नीतू कोइराला, गृह मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के अधिकारी एवं राष्ट्रीय गजलकार नरेश मल्लिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान श्रीचंद कृपलानी, एक्टर एवं इंटरनेशनल फिल्म कास्टिंग डायरेक्टर गोवा संदीप कोटेचा, गौभक्त कथावाचक जयमाला वैष्णव मध्यप्रदेश के हाथों सम्मानित हुये.