पेड़ों की पूजा-अर्चना की गयी
Advertisement
रक्षा सूत्र बांध वृक्ष बचाने का संकल्प
पेड़ों की पूजा-अर्चना की गयी टाटीझरिया : प्रखंड के दुधमटिया जंगल में सात अक्तूबर को पर्यावरण मेला सह वृक्ष रक्षा बंधन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छक्कन गोप ने की, संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. मेला का शुभारंभ वनदेवी की सामूहिक पूजा-अर्चना व वृक्ष रक्षाबंधन से हुआ. यहां हजारों महिला-पुरुषों […]
टाटीझरिया : प्रखंड के दुधमटिया जंगल में सात अक्तूबर को पर्यावरण मेला सह वृक्ष रक्षा बंधन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छक्कन गोप ने की, संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. मेला का शुभारंभ वनदेवी की सामूहिक पूजा-अर्चना व वृक्ष रक्षाबंधन से हुआ. यहां हजारों महिला-पुरुषों व बच्चों ने पेड़ पर रक्षाबंधन कर वन एवं वन्य जीवों को बचाने का संकल्प लिया. जिला जनसंपर्क कार्यालय ने स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संतुलन के लिए जंगल को बचाने की अपील की.
कार्यक्रम में लाइट एवं साउंड वाहन पर कलाकारों ने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं की जानकारी नाट्य के माध्यम से दी. विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी झांकियां भी निकाली. मालूम हो यह मेला सात अक्तूबर पर 1995 में महादेव महतो, बद्री महतो, इंदु महतो, मूलचंद ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह व अमृत महतो के प्रयास से शुरू हुआ था.
वन संपदा का घटनाचिंता का विषय
आरसीसीएफ संजीव कुमार ने कहा कि दूधमटिया वन रक्षाबंधन राज्य व देश स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है. आज वनों की रक्षा व इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है. डीएफओ वाइल्डलाइफ दिलीप कुमार ने कहा कि धरती से वन संपदा का घटना चिंता का विषय है. झाविमो नेता चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि वन की रक्षा से हम सब की रक्षा संभव है. महादेव महतो ने कहा कि वन देवी की कृपा से ही हम सब सुरक्षित हैं.
नदियों, पहाड़ों और प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा हमें करना होगा. मौके पर रेंजर अभय कुमार सिन्हा, सीएफ एके सिंह, डॉ मनोज सिंह,दिगंबर सिंह,दिनेश खंडेलवाल, महेंद्र प्रसाद, किशुन राम,मथुरा साव, चंदन ठाकुर, मुकेश साव, बबलू प्रजापति, योधी प्रसाद यादव, कैलाश सिंह, जैनुल अंसारी, परमेश्वर यादव, चोलो सिंह, मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement