हजारीबाग : पीडीएस डीलर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को कैफेटेरिया परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नंदू प्रसाद ने की, संचालन अशोक चंद्रवंशी ने किया. बैठक में नेटवर्क के नहीं रहने से दुकानदार और कार्डधारियों के बीच होनेवाली परेशानियों पर चर्चा की गयी. दुकानदारों ने कहा कि नेटवर्क की परेशानी और पीओएस मशीन में अंगूठा नहीं लगने से ग्राहकों को कई बार राशन उठाव के लिए आना पड़ता है.
लाभुक का अंगूठा लगवाना अनिवार्य है. ऐसी स्थिति में मशीन को कभी छत के ऊपर तो कभी गांव से दूर ले जाना पड़ता है. इसके साथ एसोसिशन ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की. संघ ने कहा कि सरकार दुकानदारों को उचित मजदूरी भी नहीं दे रही है. उन्होंने 30 हजार रुपया मानदेय, दुकान भाड़ा और दो रुपया 50 पैसा कमीशन की मांग की है.