चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत ताजपुर पंचायत के बजरंग टोला में शनिवार को वज्रपात से कई नुकसान हुए हैं. घटना के समय पेड़ की छांव में खेल रहे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि तीन पशुओं की मौत मौके पर हो गयी. वज्रपात की चपेट में आये पांच वर्षीय नीरज कुमार, पिता- मुखलाल ठाकुर की दोनों आंखों की रोशनी चली गयी. जबकि घटना में उक्त मुहल्ले के आयुष तनी (4 वर्ष), प्रियांशु उर्फ टुनटुन कुमार (9 वर्ष), पिता- दिनेश भुइयां घायल हो गये हैं.
बालिका आयुष तनी की मुंह से आवाज नहीं निकल पा रहा है. वहीं अजय साव की गाय और भाजपा नेता अशोक ठाकुर की दो बकरियों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. अशोक ने बताया कि अचानक से तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और बजरंग टोला का सबसे बड़े बरगद के पेड़ पर वज्रपात हो गया.
घटना के समय बच्चे और पशु पानी से बचने के लिए बरगद की पेड़ के नीचे खड़े थे. घायलों को इलाज के लिए डॉ जगत कुमार के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.