हजारीबाग. शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में आयोजित दो दिवसीय भादो महोत्सव का समापन भव्य महाआरती के साथ हुआ. यह महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का संगम रहा. महोत्सव के अंतिम दिन प्रातःकालीन मंगल आरती और पाटा पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. दिनभर वातावरण भक्तिमय बना रहा. शाम होते ही मंदिर परिसर दादी के जयकारों से गुंजायमान हो गया. भजन-कीर्तन और महाआरती से भक्ति की धारा बह निकली. महाआरती में 13 सुहागिनों ने सामूहिक रूप से दादी की आरती उतारी. आरती के बाद इन्हीं महिलाओं ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर दादी को रिझाया. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष फतेहचंद मुनका ने कहा कि राणी सती दादी के आशीर्वाद से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भादो महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. मंदिर समिति के पदाधिकारी पप्पू चौधरी ने कहा कि दादी के चरणों में अटूट आस्था बड़ी शक्ति है. समिति के पदाधिकारियों और भक्तों के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन हुआ. दादी भक्तों ने भजनों पर नृत्य किया. मंदिर का वातावरण भक्ति में डूबा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

