बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के केवालू में आपसी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत मृतक एतवारी साव की पत्नी मीना देवी के फर्द बयान पर बरकट्ठा थाना में मामला हुआ है. पत्नी ने अपने फर्द बयान में कहा कि सोमवार की रात वह पति एतवारी साव एवं पुत्र यशवंत साव के साथ बरकट्ठा साप्ताहिक हाट से घर लौट रही थी.
कोशो नदी के समीप मोटरसाइकिल सवार सीताराम साव ने उसके पति को गोली मार दी. मीना देवी ने बहन टुकनी देवी (पति-सीताराम साव) के साथ विवाद की बात कही है. कहा कि उसकी बहन टुकनी देवी के पति सीताराम साव ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी की थी. शादी के बाद पहली पत्नी के साथ मारपीट करता था.
इसे लेकर उसके पति ने बरकट्ठा थाना में सीताराम साव के विरुद्ध पहली पत्नी को प्रताड़ित करने का आवेदन टुकनी देवी से दिलवाया था. इसके बाद बदले की भावना से सीताराम साव ने घटना को अंजाम दिया. घटना के पश्चात मृतक के छोटे भाई महेश साव (35) पिता घुघल साव तथा गुलाबों देवी (65) पति सोबरन साव आपसी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद से नामजद आरोपी सीताराम साव फरार है.