गिद्दी(हजारीबाग) : दो वर्ष पहले सरकारी योजना से हेसालौंग पंचायत में खरीदी गयी पानी टैंकर मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है. पानी टैंकर नहीं रहने से लोगों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार 14वीं वित योजना से वर्ष 2016 में हेसालौंग पंचायत के लिए एक लाख 41 हजार 500 रुपये की लागत से पानी टैंकर खरीदी गयी थी.
पिछले कई दिनों से यह पानी टैंकर बेकार पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी टैंकर का बेयरिंग टूट गया है और चक्का का ड्रम खराब हो गया है. जिसके कारण इसका उपयोग नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हेसालौंग पंचायत में पानी की समस्या गरमी के दिनों में गहरा जाती है. ऐसे समय में पानी टैंकर खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
पंचायत के मुखिया पच्चू भुईयां ने कहा कि लगभग 15 दिनों से पानी टैंकर खराब पड़ा हुआ है. जो लोग उपयोग के लिए टैंकर ले जाते है. वे लोग इसका रख-रखाव ठीक से नहीं करते हैं. इस वजह से यह टैंकर खराब हुआ है. इसे मरम्मत करने में चार-पांच हजार रुपये खर्च होंगे. इसकी मरम्मत के लिए योजना बनायी जा रही है.