चौपारण : प्रखंड के ताजपुर जंगल से वन विभाग ने शनिवार को नर हिरन का शव बरामद किया. संभवतः जंगल में खूंखार जंगली जानवरों के द्वारा हिरन की हत्या किया गया है. हिरन के शरीर पर दर्जनों जख्म का निशान है. जिस स्थल पर हिरन का शव पड़ा था. वह स्थल बयां कर रहा था कि हिरन ने काफी देर तक जंगली जानवरों के साथ जान बचाने के लिए संघर्ष किया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त जंगल मे एक सप्ताह से लकड़बग्घा घुम रहा है. उसे कई लोगों ने देखा है. बरामद हिरन के शव को वन कर्मियों ने पशु चिकित्सा केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद रेंज कार्यालय परिसर के खाली जमीन में दफना दिया है.

