विष्णुगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में गुरुवार को बाछियों की प्रदर्शनी लगायी गयी. उदघाटन बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद, प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल, बीडीओ अमित भगत, पशुपालन पदाधिकारी डॉ नकुल मोदी ने संयुक्त रूप से किया. इसमें 51 पशुपालक उपस्थित हुए.
सभी बाछियों को तीन ग्रुप में बांटा गया. इनमें 0-6 माह 6-12 माह एवं 12 से 18 माह वर्ष की बाछी को रखा गया. कार्यक्रम में कुल नौ पशुपालकों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार त्रिलोकी महतो, द्वितीय नीलकंठ महतो एवं तृतीय पुरस्कार सुधीर कुमार श्रीवास्तव को दिया गया. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं की देखरेख और इसके उपचार के बारे में जानकारी दी.
बीडीओ ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर पुरस्कार वितरण करने से पशुपालकों का मनोबल बढ़ता है. प्रदर्शनी के माध्यम से सभी पशुपालकों को कीड़े एवं लीवर टॉनिक दवा दिये गये.