जावा महुआ को नष्ट करती इचाक पुलिस
इचाक, प्रतिनिधि
एसपी कन्हैया मयूर पटेल के निर्देश पर इचाक पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया, पुलिस ने इचाक थाना क्षेत्र के मूर्तिया, मंडपा एवं आरा के घने जंगल में अवैध रूप से चलाये जा रहे देशी शराब निर्माण की आधा दर्जन मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त किया, इस दौरान जावा महुआ को नष्ट किया गया.
थाना प्रभारी अकिल अहमद ने बताया कि मूर्तिया, मंडपा और आरा के घने जंगलों में वर्षों से सात मिनी फैक्ट्री चलाया जा रहा था, सभी अवैध शराब फैक्ट्री को जवानों ने ढहा दिया. छापेमारी के दौरान 10-12 ड्रम जावा महुआ, दर्जनों लीटर देशी महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया. जबकि, शराब बनाने के उपकरण में ढोंगो, जर्किन, तसला, कनस्तर, बाल्टी और कोयले की बोरी जब्त की गयी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के आने की भनक लग जाने के कारण शराब व्यवसायी जंगल में भाग गये, शराब बनाने वालों का नाम पता चल गया है. छापेमारी के दौरान फुफन्दी चौक से एक युवक को शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई जंगलों में देशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालित है. जिसे किसी कीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा. छापेमारी दल में एएसआई गोपाल प्रसाद के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.