Advertisement
पुरानी पेंशन योजना को लेकर सांसद आवास के पास उपवास
हजारीबाग रोड : पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को ले नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले रविवार को कोडरमा जिला इकाई ने कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के सरिया स्थित आवास के समक्ष उपवास किया. इसमें शिक्षक, रेलकर्मी, कृषि विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी […]
हजारीबाग रोड : पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को ले नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले रविवार को कोडरमा जिला इकाई ने कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के सरिया स्थित आवास के समक्ष उपवास किया. इसमें शिक्षक, रेलकर्मी, कृषि विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. अध्यक्षता कोडरमा के जिला संयोजक सुधा शर्मा व संचालन शिक्षक अजय कुमार ने किया.
क्या है परेशानी : वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए वर्ष 2004 से सेवानिवृत्ति के बाद अंशदायी पेंशन योजना लागू की गयी है. इसमें सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों के लिए न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है. कर्मचारियों से कटौती की गयी राशि पर न्यूनतम ब्याज की भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में सरकारी सेवकों में अपने बुढ़ापे को लेकर सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की चिंता बनी रहती है.
सौंपा मांग पत्र : इस संबंध में सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने उपवास में बैठे लोगों को फोन पर आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लोकसभा के सत्र में उठाया जाएगा. सांसद की अनुपस्थिति में उनके पीए प्रमोद कुमार शर्मा तथा प्रतिनिधि प्रह्लाद सिंह को मांग पत्र भी सौंपा गया.
अंचलाधिकारी ने तुड़वाया उपवास
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सरिया अंचलाधिकारी सुनिता कुमारी, दंडाधिकारी देव कुमार रंजन, अंचल पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी, एएसआई पुन्नई उरांव ने लोगों को जल ग्रहण कराकर उपवास तुड़वाया. कार्यक्रम में कपिलदेव यादव, डॉ वासुदेव राम, अजय कुमार, मनोज कुमार यादव, फिरदोस आलम, कांति कुमारी, दिलीप कुमार, मुकुल प्रसाद सिन्हा, गुलाम जिलानी, सारिका कुमारी, सूरज देव यादव, विभा रानी, अंजू कुमारी, आनंद कुमार मिश्रा, कृष्णकांत तिवारी, जय प्रकाश, सचिन कुमार, मंजू कुमारी, गजेंद्र प्रसाद, अजय वर्मा, नारायण रजक, हंसराज कुमार सिंह, संजय कुमार रजक, बसंती पांडेय, इंदु कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement