24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा : 27 दिन पहले अगवा हुए सरसों तेल लदे ट्रक का अब तक कोई सुराग नहीं

चालक व खलासी का शव बाराचट्टी से किया गया था बरामद दो माह के अंदर दूसरी बार क्षेत्र से ट्रक को किया गया अगवा बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना क्षेत्र से 27 दिन पूर्व माल लदे ट्रक सहित चालक व खलासी का अपराधियों ने अगवा कर लिया था. ट्रक का पता लगाने में पुलिस अब तक […]

चालक व खलासी का शव बाराचट्टी से किया गया था बरामद

दो माह के अंदर दूसरी बार क्षेत्र से ट्रक को किया गया अगवा

बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना क्षेत्र से 27 दिन पूर्व माल लदे ट्रक सहित चालक व खलासी का अपराधियों ने अगवा कर लिया था. ट्रक का पता लगाने में पुलिस अब तक कोई सफलता हासिल नहीं कर पायी है. घटना के एक सप्ताह बाद चालक व खलासी का शव बिहार के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया था. घटना के लगभग दो माह पूर्व भी जीटी रोड से बिस्किट लदे एक और ट्रक को अपराधियों ने अगवा कर लिया था.

जानकारी हो की बरकट्ठा के ग्राम धरहरा कोषमा से पिछले दो सितंबर को सरसों तेल लदे ट्रक नंबर RJ20GB 4608 को अगवा कर लिये जाने का मामला सामने आया था. घटना के बाद से ही ट्रक चालक धमेंद्र धाकड़ और खलासी रामकृष्ण धाकड़ दोनों पिता रघुवीर धाकड़ ग्राम दिगोही थाना तेन्दुआ जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश निवासी का कुछ पता नहीं चला.

तेल लदे ट्रक को अगवा कर लिये जाने को लेकर बरकट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद गाड़ी मालिक अशोक कुमार जैन ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने तेल लदे ट्रक को अगवा कर लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी थी.

आवेदन में लिखा था कि ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से पता चला कि दो सितंबर की शाम को ग्राम धरहरा जीटी रोड पर गाड़ी का आखिरी लोकेशन ट्रेस किया गया है. जिसके बाद से ट्रक व उसके चालक व खलासी का कोई पता नहीं है. घटना के एक सप्ताह बाद 10 सितंबर को लापता ट्रक के चालक धमेंद्र धाकड़ (26 वर्ष) व खलासी रामकृष्ण धाकड़ (20 वर्ष) का शव बिहार के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया था.

अगवा किये गये ट्रक में बुंदी कोटा राजस्थान से सरसों तेल को लादकर धनबाद ले जाया जा रहा था. जानकारी हो इसके पूर्व भी बिस्किट लदी ट्रक को धरहरा गांव से ही अपराधी ने अगवा कर लिया था. उसका ना ही कोई मामला दर्ज हुआ और ना ही अब तक कोई सुराग हाथ लगा और अब दूसरी घटना को अपराधी ने अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुले आम चुनौती दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें