17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की सेवा में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु

घाटोटांड़ : आषाढ़ द्वितीय तिथि को स्वास्थ्य लाभ लेने मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ का मौसी बाड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य पूजन के साथ खातिरदारी की जा रही है. सुबह, दोपहर, शाम और रात, चारो प्रहर यहां महाभोग व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे है़ं महाप्रभु […]

घाटोटांड़ : आषाढ़ द्वितीय तिथि को स्वास्थ्य लाभ लेने मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ का मौसी बाड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य पूजन के साथ खातिरदारी की जा रही है. सुबह, दोपहर, शाम और रात, चारो प्रहर यहां महाभोग व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे है़ं महाप्रभु के भोग भंडारे के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु बढ़-चढ़ अपने स्वेच्छा से दान कर रहे हैं.
रविवार को प्रातः व दोपहर का भोग भंडारा जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तथा रात्रि का भोग टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के जलापूर्ति विभाग के वरीय प्रबंधक संजीत कुमार द्वारा कराया गया. सोमवार को प्रातः व दोपहर का भोग भंडारा मिंटू साउंड के जसवीर सिंह उर्फ मिंटू, राजा वर्मा, राकेश्वर सिंह उर्फ डब्लू, पंकज कुमार उर्फ गोनू, शेखर वर्मा, बंटी व विनय द्वारा तथा रात्रि का भोग टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के माइनिंग विभाग के सीनियर मैनेजर तापस मुखर्जी व पीपी बनर्जी द्वारा अर्पित किया गया.
मंगलवार को प्रातः व दोपहर का भोग अजीत कुमार गौड़ व उत्सव बेरा के सौजन्य से तथा संध्या एवं रात्रि भोग भंडारा टाटा स्टील के जीएम कोल संजय कुमार सिंह के सौजन्य से अर्पित किया जायेगा. भगवान की सेवा में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमोद मल्लिक, बीके मोहंती, स्वर्णदा प्रसाद त्रिपाठी, मंदिर के पुजारी नारायण पंडा सहित दुर्गा पूजा समिति व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें