11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासूम की मौत का मामला: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की कार्रवाई, सदर अस्पताल का प्रबंधक निलंबित

रांची/गुमला: गुमला में मासूम सुमन सिंह की मौत और बच्चे के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काफी गंभीरता से लिया है. सीएम ने अस्पताल प्रबंधक सुभाषिणी चंद्रिका तिर्की को निलंबित करने का आदेश दे दिया है. गौरतलब है कि पांच अगस्त को गुमला सदर अस्पताल में […]

रांची/गुमला: गुमला में मासूम सुमन सिंह की मौत और बच्चे के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काफी गंभीरता से लिया है. सीएम ने अस्पताल प्रबंधक सुभाषिणी चंद्रिका तिर्की को निलंबित करने का आदेश दे दिया है. गौरतलब है कि पांच अगस्त को गुमला सदर अस्पताल में बसिया प्रखंड के केदली ग्राम निवासी सुमन सिंह (पिता-करन सिंह) की मौत हो गयी. वहीं, शव को गांव ले जाने के लिए अस्पताल की ओर एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गयी.

मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की जांच करने का आदेश उपायुक्त को दिया था. इधर, सस्पेंड होने की जानकारी मिलने पर प्रबंधक सुभाषिणी चंद्रिका अस्पताल में ही रोने लगीं. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा से मुलाकात की और कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की. फिर भी मुझे सस्पेंड कर दिया गया.

एसडीओ की जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी : दूसरी ओर, डीसी श्रवण साय के निर्देश पर एसडीओ केके राजहंस व बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चे की मौत के विभिन्न पहलुओं की जांच की. जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गयी है. एसडीओ की जांच में बच्चे की मौत में अस्पताल प्रशासन को दोषी पाया गया है. दवा नहीं मिलने व समय पर इलाज नहीं होने से सुमन की मौत होने की बात कही गयी है. सुमन की मौत के बाद शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया. जिस कारण पिता करण सिंह अपने बेटे के शव को पीठ पर लादकर घर ले गया. एसडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में गुमला सदर अस्पताल के पूरे सिस्टम को दोषी ठहराया है.
इधर, प्रशासन ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ली.
मृतक के पिता को पांच हजार रुपये नकद व 30 किलो चावल दिया गया है. जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी गयी है. जो भी दोषी हैं, सरकार के स्तर से सभी पर कार्रवाई होगी.
डीसी श्रवण साय, गुमला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel