गुमला. गुमला अंचल में 19 जुलाई को अंचल दिवस मनाया जायेगा. दिन के 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित हैं. मौके पर जमीन से संबंधित समस्याओं का निदान किया जायेगा. गुमला अंचल के सीओ हरीश कुमार ने कहा कि 19 जुलाई को गुमला में लगने वाले अंचल दिवस की पूरी तैयारी हो गयी है. आम जनता से अपील है कि अगर जमीन से संबंधित कोई समस्या है, तो गुमला अंचल आकर अपनी समस्याओं को रखें, ताकि उन समस्याओं को दूर किया जा जायेगा. सीओ ने कहा कि मौके पर पंजी-टू में सुधार, पारिवारिक सदस्यता, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित कोई भी समस्या हो, तो उसे अंचल दिवस पर रख सकते हैं.
शिशु घर का किया गया उदघाटन
डुमरी. प्रखंड की नवाडीह पंचायत के हड़सरी सिंबरटोली गांव में बने शिशु घर का मुखिया चेतन लाल मिंज, अजीम प्रेमजी व एकजुट संस्था ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया चेतन लाल मिंज कहा कि लोगों को शिशु घर की आवश्यकता व इसके लाभों को बताते हुए कहा कि यह शिशु घर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा व पोषण के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा. इससे उनकी माताओं को भी जीविका के लिए काम करने का समय व सुविधा उपलब्ध हो जायेगा. मुखिया ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह शिशु घर बच्चों के विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा. स्थानीय नागरिकों ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

