गुमला. लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना के साले गांव निवासी जोन कुजूर (22) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. गुरुवार को गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी दीपमालो कुजूर ने गुमला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष कहा है कि 17 सितंबर को 12 बजे दिन में मेरा पति जोन कुजूर व गांव का सुधीर एक्का, गंगका लोहरा बोलेरो (जेएच-03एएम-8125) में सवार होकर महुआडांड़ जरूरी काम से गये थे. जोन कुजूर उक्त बोलेरो को चलाते हुए महुआडांड़ गये थे और उक्त दोनों व्यक्ति बोलेरो में बैठे थे, जहां से काम कर अपने घर साले गांव लौटने के क्रम में अहीरपूर्वा मोड़ के समीप ढाई बजे अचानक सामने जानवर आ गया, जिसे बचाने के क्रम में मेरे पति का बोलेरो पलट गया और मेरे पति जोन कुजूर व सुधीर एक्का दोनों घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां इलाज के क्रम में मेरे पति जोन कुजूर की मौत हो गयी. वहीं घायल सुधीर एक्का को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इधर पति की मौत के बाद भी परिजनों को जोन कुजूर की मौत पर भरोसा नहीं हुआ. वे रात भर व सुबह नौ बजे तक मृतक के शरीर को गर्म होने का दावा करते हुए उसका तेल मालिश करते नजर आये. परिजनों द्वारा अपने परिचितों को फोन कर जिंदा होने का दावा व पैरवी कराने पर कई चिकित्सकों ने आकर उसकी जांच की. अंत में सभी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

