गुमला. गुमला जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को पुलिस लाइन चंदाली में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला अंतर्गत सभी बाल कल्याण व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि किशोर न्याय बोर्ड गुमला की दंडाधिकारी पूनम कुमारी प्रधान, डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र टोप्पो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव, प्रशिक्षक सह किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य त्रिभुवन शर्मा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष नेम्हंती तिग्गा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने कहा कि बच्चों के प्रति बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी संवेदनशील होकर काम करें. यदि क्षेत्र में बच्चों से संबंधित किसी प्रकार समस्या आती है, तो संवेदनशीलता से काम करें. ध्यान दें कि बच्चों के किसी आधिकार का हनन न हो. काम के दौरान यदि आप किसी परेशानी में फंसते हैं, तो आप सीधे डालसा की मदद लें. विशिष्ट अतिथि दंडाधिकारी पूनम कुमारी प्रधान ने कहा कि बच्चों का किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत करने का जो तरीका है, उसमें कई खामियां रह जाती हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है तथा किशोर न्याय बोर्ड का नियमों का अनुपालन करना जरूरी है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार ने भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिए संचालित मिशन वात्सल्य योजना की जानकारी साझा की. साथ ही योजना के तहत सभी हितधारकों को आपसी समन्वय बना कर बच्चों के हित के लिए कार्य करने की आवश्यकता व नियमों के अनुपालन पर बल दिया, ताकि वैसे बच्चों का चिह्नित करते नशा बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी जैसे अपराधों को रोका जा सके. प्रशिक्षक त्रिभुवन शर्मा द्वारा बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को मिशन वात्सल्य, कार्य एवं दायित्व, जिला स्तर पर मदद करने वाले हितधारकों व क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से निबटने के लिए जानकारी दी गयी. बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान बताया गया. कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष निम्हंती तिग्गा, सुबोदीप अधिकारी, किशोर साहा, खुर्शीद आलम, जितेंद्र सत्पति, संतोषी तिर्की समेत जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

