गुमला. गुमला शहर के लोहरदगा रोड धोबी मोहल्ला मोड़ के समीप रविवार को दोपहर में एक गाड़ी ने विक्षिप्त युवक को कुचल दिया. जिससे उसके एक पैर का जांघ टूट गया है. एक्सीडेंट के बाद वह छटपटाने लगा. घटना की सूचना पर चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के सचिव बबलू वर्मा पहुंचे. उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए घायल विक्षिप्त को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाये. जहां उसका इलाज चल रहा है. विक्षिप्त कौन है. क्या नाम है. कहां से आया है. इसका पता नहीं चला है. अस्पतान प्रबंधन ने घायल विक्षिप्त को भर्ती को इलाज शुरू कर दिया है. इधर, गाड़ी द्वारा विक्षिप्त को कुचलकर भागने के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया. परंतु, एंबुलेंस चालक ने कहा कि कुछ देर में आते हैं. कुछ देर के चक्कर में एक घंटा से अधिक समय तक एंबुलेंस नहीं आया. तबतक घायल विक्षिप्त सड़क पर छटपटाते रहा. जब चेंबर सचिव बबलू वर्मा ने एंबुलेंस चालक को फोन किया तो चालक ने कहा कि एंबुलेंस खराब हो गयी है. अंत में बबलू ने अपने खर्च पर टेंपो भाड़ा में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया. बबलू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार विक्षिप्त का हादसा हुआ और तुरंत एंबुलेंस से मदद मांगी गयी. परंतु, एंबुलेंस से मदद नहीं मिली. यह स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. उन्होंने इस मामले में गुमला डीसी व सीएस को गंभीरता दिखाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

