भरनो. महिला सशक्तीकरण व स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से उज्जना बिज्जना अभियान की शुरुआत सोमवार को भरनो प्रखंड में की गयी. इसके तहत जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भरनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीसी) से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की. यह कंपनी वर्ष 2019 से 22 महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें मक्का से निर्मित ठेकुआ, लड्डू व निमकी का उत्पादन किया जाता है. उपायुक्त ने उज्जना बिज्जना अभियान के तहत महिलाओं के उद्योग की विस्तार योजनाओं पर चर्चा करते हुए रागी प्रोसेसिंग सेंटर के मॉडल पर भरनो में मक्का प्रोसेसिंग सेंटर एवं मक्का निर्मित पदार्थों के लिए एक कैफे स्थापित करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीपीएम जेएसएलपीएस एवं जिला उद्यमी समन्वयक महिलाओं को ब्रांड नाम तय करने में सहयोग करें. व्यवसाय के विस्तार की एक विस्तृत योजना तैयार करें. उपायुक्त ने गोडाउन व कैफे निर्माण के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने पीएमएफएमइ योजना के तहत महिलाओं की इकाई की स्थापना महिला दिवस से पूर्व करने का लक्ष्य दिया. इसके बाद उपायुक्त ने भरनो स्थित प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेंद्र जारीका, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, बीडीओ भरनो, जिला उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार, एडीएफ मीडिया एलिना दास, एपीआरओ नेहा पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है