12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए शिक्षित होना होगा : रामप्यारी कुमारी

नगेसिया किसान जिला समिति गुमला के तत्वावधान में रविवार को सिसई प्रखंड स्थित नागफेनी कोयल तट पर सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

: नगेसिया किसान जिला समिति गुमला का सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न. : गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व लातेहार जिला से काफी संख्या में नगेसिया समाज के लोगों ने भाग लिया.

: नशापान से दूर रहने, शिक्षा से जुड़ने व आर्थिक मजबूती पर ध्यान देने का संकल्प लिया गया.

प्रतिनिधि, गुमला

नगेसिया किसान जिला समिति गुमला के तत्वावधान में रविवार को सिसई प्रखंड स्थित नागफेनी कोयल तट पर सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नवनियुक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामप्यारी कुमारी ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले समाज के विद्यार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. साथ ही नशापान से दूर रहने, शिक्षा से जुड़ने और आर्थिक मजबूती के लिए छोटा-मोटा व्यवसाय करने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामप्यारी कुमारी ने समाज की शिक्षा पर जोर दिया. कहा कि अशिक्षा समाज के पिछड़ापन का सबसे बड़ा कारण है. यदि समाज को विकास की मुख्यधारा से जुड़ना है तो इसके लिए शिक्षित होना होगा. उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करना जितना महत्वपूर्ण है. उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि आपके पास जो ज्ञान है. उसका उपयोग रचनात्मक उद्देश्यों और साथी मनुष्यों के कल्याण के लिए करें. सीमा चट्टा संघ के अध्यक्ष शनिचरवा किसान ने समाज के युवक-युवतियों को शिक्षा प्राप्त करते हुए एक अधिकारी बनकर समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. लातेहार जिला के विजय नगेसिया ने कहा कि नशा, भटकाव और झूठे प्रलोभनों से दूर रहकर शिक्षा, संगठन और संघर्ष के रास्ते पर चलें. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सजग रहते हुए हमारे समाज के लोगों को भी आगे आने की जरूरत है. इस अवसर पर मंच का संचालन गुड्डू नगेसिया ने किया. कार्यक्रम में जिला समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र नगेसिया, संरक्षक सह महासचिव बुधनाथ नगेसिया, कोषाध्यक्ष दिनेश राम नगेसिया, भीमराव नगेसिया, गोंडविन सत्येंद्र किसान, नंदलाल नगेसिया, शंकर राम नगेसिया, राजू नगेसिया, बिरजू नगेसिया, करमदेव नगेसिया, सोमनाथ किसान, चमन किसान, धर्मदयाल किसान, रवि किसान, मुनेश्वर किसान, कुंदन किसान, लातेहार जिला के संरक्षक विजय नगेसिया, अध्यक्ष मंगलदेव नगेसिया, समाजसेवी राजेंद्र नगेसिया, कलेश्वर नगेसिया सहित गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व लातेहार जिला से नगेसिया समाज के काफी लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel