बसिया. थाना क्षेत्र के बनागुटू गांव में स्कूटी सवार तिर्राडीह भरनो निवासी सावन मुंडा (20) व तीलू मुंडा (17) ने बाइक सवार बनागुटू निवासी भीम साहू (50) को टक्कर मार दी. इसमें भीम साहू घायल हो गया. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीम साहू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. भीम साहू अपने घर बानागुटू से बसिया की ओर आ रहा थे, तभी विपरीत दिशा से जा रहे स्कूटी सवार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी. घटना के बाद तीनों सड़क पर ही गिर पड़े. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उठा कर रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया.
सड़क हादसे में दो घायल, रिम्स रेफर
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के खोरा पतराटोली के समीप बाइक सवार ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया, जिसमें दोनों घायल हो गये. घायलों में पालकोट रोड निवासी प्रेम जायसवाल (50) व खोरा भकुवाटोली निवासी मुन्ना उरांव (28) शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. डॉ श्वेता कुमारी ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पालकोट रोड निवासी प्रेम जायसवाल अपनी स्कूटी से भंडरिया जाने के लिए अपने घर से निकले थे, तभी खोरा पतराटोली के समीप पीछे से खोरा भकुवाटोली गांव निवासी मुन्ना उरांव काफी तेज गति व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

