गुमला. शहर के जशपुर रोड से सब्जी दुकानों को हटाने के बाद दुकानदारों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. दुकानदारों ने गुमला प्रशासन से कहा है कि प्रशासन हमें नौकरी दे. या तो फिर जशपुर रोड में 10-10 फीट पर सब्जी दुकान लगाने की अनुमति व जगह. इस संबंध में गुरुवार को शहर के जशपुर रोड के सब्जी विक्रेताओं ने एसडीओ गुमला को लिखित ज्ञापन सौंप कर सभी सब्जी विक्रेताओं को 20 से 25 हजार रुपये की नौकरी देने व नौकरी नहीं देने पर जशपुर रोड में 10 फीट छोड़ कर सब्जी दुकान लगाने का आदेश देने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सभी सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद से 10 से 50 हजार रुपये लोन लिया है. जब से प्रशासन द्वारा सब्जी बिक्री करने वाले स्थल पर जेसीबी से खुदाई करायी है, तब से सब्जी विक्रेता भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. ऐसे में वे कैसे लोन भरेंगे और कैसे अपनी जीविकोपार्जन करेंगे. वे सभी लोन भरने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर टंगरा में बने शेड में सब्जी की बिक्री नहीं हो पाती थी. इस वजह से हम सभी सड़क के किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं, ताकि अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके. कहा कि 19 जुलाई तक प्रशासन हमारी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेता है, तो 21 जुलाई को सभी सब्जी विक्रेता उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे. इसके बाद इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में देवकी देवी, गायत्री, गुलाफो देवी, उपेंद्र कुमार महतो, पूनम देवी बी, आभा रानी, मीना देवी, सीता देवी, पूनम देवी, कलावती देवी, विमला देवी, किशोर साहू, माया कुजूर, संगीता देवी, वीणा देवी, संध्या देवी, केशो देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है