37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांग्रेस नेता के घर से साढे़ 10 लाख की चोरी का खुलासा, 3 अरेस्ट, फ्लाइट से घूमकर चोरों ने की थी जमकर शॉपिंग

एसडीपीओ मनीषचंद लाल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि एक जनवरी की शाम चार बजे बड़ाइक मुहल्ला निवासी रमेश कुमार के घर में अज्ञात चोरों द्वारा पांच लाख रुपये नकद एवं साढ़े पांच लाख का सोना-चांदी की चोरी की थी. पीड़ित ने थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

गुमला, दुर्जय पासवान. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह चेंबर ऑफ कॉमर्स (गुमला) के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी के घर हुई चोरी का गुमला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया. इनमें रजा कॉलोनी आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद साहिल (20 वर्ष), आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद शाद (22 वर्ष) व रूमान नुरैन (19 वर्ष) है. इन तीनों को रांची के आदित्य होटल से गिरफ्तार किया गया. तीनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है. एसडीपीओ मनीषचंद लाल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर ये जानकारी दी.

कैश, मोबाइल बरामद

तीनों पकड़े गये आरोपियों से एक लाख 26 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल इनमें एक आइफोन समेत अन्य कंपनी का मोबाइल व घर का दरवाजा तोड़ने का सामान बरामद किया गया है. यहां बता दें कि एक जनवरी की शाम को चोरों ने रमेश कुमार चीनी के घर से साढ़े 10 लाख रुपये की चोरी की थी. उस समय घर पर कोई नहीं था. रमेश अपने परिवार के साथ देवघर पूजा करने गये थे. घर की देखरेख नौकरानी कर रही थी. नौकरानी जब पार्क घूमने गयी तो चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

होटल में कर रहे थे ऐश-मौज

एसडीपीओ मनीषचंद लाल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि एक जनवरी की शाम चार बजे बड़ाइक मुहल्ला निवासी रमेश कुमार के घर में अज्ञात चोरों द्वारा पांच लाख रुपये नकद एवं साढ़े पांच लाख का सोना-चांदी की चोरी की थी. पीड़ित ने थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 13 जनवरी की शाम रांची के आदित्य होटल में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि इनका एक फरार साथी के पास कुछ और पैसा है. उस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में पुअनि आशिष भगत, पुअनि दीपक कुमार रौशन, पुअनि विवेक चौधरी समेत सशस्त्र बल शामिल थे. चोरी के पैसे से आरोपी होटल में रहकर ऐश-मौज कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand : भाकपा माओवादी को कारतूस सप्लाई करने जा रहे रवि प्रजापति को एटीएस ने किया अरेस्ट, 150 कारतूस जब्त

पैसों को पानी की तरह बहाया

चोरी करने के बाद सभी आरोपी छत्तीसगढ़ से फ्लाइट पकड़ कर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य स्थानों में घूमे. इसके अलावा एक से बढ़ कर एक बड़े होटलों में रूके और कई बीयर बार में पैसा बहाया. चोरों ने चोरी के पैसे से महंगे मोबाइल, आइफोन, कपड़ा, जूता समेत अन्य समानों की खरीदारी की. इस मामले में एक फरार आरोपी के पास गहना व कुछ नकद पैसे होने की आशंका है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के इस गांव में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार झोपड़ी में रहने को क्यों हैं मजबूर ?

चोर के लापता होने की थाने में की थी शिकायत

जब चोर चोरी कर गायब हो गये, तो एक परिवार ने थाने में शिकायत की कि उसका बेटा लापता है. पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर युवक को खोजने लगी, परंतु बाद में पता चला कि परिवार के लोगों ने जिस युवक के लापता होने की जानकारी दी. दरअसल वही युवक इस चोरी की घटना का मास्टरमाइंड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें