गुमला. सदर थाना के छोटा अंबवा गांव निवासी पन्नु सिंह के बेटे त्रिलोक सिंह (18) ने गुरुवार की शाम अपने ही घर में बेडशीट के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता पन्नु सिंह के फर्द बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक तर्री स्थित पार्क में गार्ड का काम करता था. उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को अंबागढ़ा में विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम था. उसी कार्यक्रम में देखने चला गया था. मेरा बेटा त्रिलोक सिंह भी कार्यक्रम देखने के लिए आया था. वह कब वहां से घर आया, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. जब मैं शाम को छह बजे घर पहुंचा, तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था. आवाज देने पर आवाज नहीं आयी, तो मैं वेंटिलेटर से झांका, तो उसे मैंने फांसी पर लटका पाया. इसके बाद मैंने हल्ला किया, तो ग्रामीण जुटे और दरवाजा तोड़ कर उसे नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. उसने क्यों फांसी लगायी, इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

