जारी. थाना क्षेत्र के सीसीकरमटोली पंचायत स्थित श्रीनगर गांव स्थित तीखा मोड़ में गुरुवार की रात्रि 2.00 बजे टमाटर लदे पिकअप वाहन पलट गयी. हालांकि, वाहन चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है. दोनों को हल्की चोट लगी है. वाहन के चालक ने बताया कि गुरुवार शाम चटकपुर स्थित टमाटर के खेतों से वाहन में टमाटर लोड कर रात्रि 1:45 बजे गये थे. गाड़ी तेज गति होने के कारण तीखा मोड़ में कंट्रोल नहीं हो पाया. जिस कारण गाड़ी पलट गयी. जिसके बाद वाहन के एक ओर की गेट खुली, तो हम बाहर आये. हम दोनों सुरक्षित हैं. साथ ही घटना की जानकारी जारी थाना को दिया गया. शुक्रवार की सुबह गांव के ग्रामीणों व ट्रैक्टर की मदद से पिकअप वाहन से टमाटर अनलोड कर वाहन को खींचकर बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

