रायडीह प्रखंड के महासदाशिव मंदिर की 8वीं वर्षगांठ के सफल आयोजन के लिए बैठक हुई. यह आयोजन आगामी 19 एवं 20 फरवरी को होगा. बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष विज्ञान कुमार ने की. बैठक में सचिव जगदीश सिंह, जगनारायण सिंह, सच्चिदानंद पांडा सहित कई लोग थे. बैठक में मुख्य रूप से मंदिर के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि आयोजन की जानकारी को व्यापक स्तर पर फैलाने हेतु हर पंचायत में पर्चे, बैनर और स्टिकर वितरित किये जायेंगे. बैठक में उपस्थित सदस्यों को प्रचार सामग्री सौंपी गयी. ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर सकें. कई लोगों ने सुझाव दिया कि 5000 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रचार-प्रसार पर विशेष ज़ोर दिया जाये. कलश यात्रा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था की गयी है. वहीं कार्यक्रम में नासिक से 11 आचार्य, बदरी विशाल से शंकराचार्य आश्रम के ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज व विद्या आश्रम गुरुकुल बनारस से 15 छात्र भाग लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. मौके पर प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बनारस गंगा आरती, साधु-संतों का प्रवचन, 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन व हुलास ग्रुप द्वारा कार्यक्रम होगा. समिति ने यह संकल्प लिया कि महासदाशिव मंदिर की 8वीं वर्षगांठ इस बार और भी अधिक भव्य, ऐतिहासिक एवं श्रद्धा से परिपूर्ण होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

