16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में बारिश से पुलिया ध्वस्त, सड़क भी टूटी, 20 गांव हुआ प्रभावित

कसीरा जानेवाले मार्ग की पुलिया ध्वस्त हो गयी है

गुमला प्रखंड के कसीरा, कुलाबिरा, पतिया, कोयंजारा सहित 20 छोटे-बड़े गांव का सफर खतरनाक हो गया है. कारण, कसीर गांव जाने वाली मुख्य सड़क बुची डाड़ी के समीप आरसीसी पुलिया बारिश में ध्वस्त हो गयी है. साथ ही बारिश के कारण इस क्षेत्र की सभी सड़कें टूट गयी है. जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. दिन के उजाले में लोग किसी प्रकार आवागमन कर लेते हैं. परंतु रात में आवागमन करने में खतरा बना रहता है. क्योंकि ध्वस्त पुलिया में लोग अंधेरे में गिर रहे हैं. वहीं कई पशु भी गिरकर घायल हो चुके हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में कहा गया है कि कसीरा बुचीड़ाडी के पास बना आरसीसी पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिससे कसीरा तथा इसके पड़ोसी गांवों में हजारों ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ये मुख्य पथ करीब 20 गांवों को जोड़ती है. गुमला मुख्यालय जाने का एक मात्र रास्ता है जो बीच में ही टूटकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने आरसीसी पुलिया मरम्मत की मांग की है.

ज्ञापन में गोविंदा कुमार, उतम कुमार साहू, विकास साहू, प्रकाश साहू, फुलचंद साहू, पुरन साहू, संजू साहू, राज कृष्ण साहू, अजय महली, रोपना साहू, कलेंद्र साहू, समनाम साहू, ज्योति कुशुम कुमारी, मोदी देवी, जितेंद्र महली, राजपति कुमारी, बलदेव साहू, कुश साहू, बालचंद साहू, मनीष साव, अनिकेत साहू, देवेंद्र साहू, कलमती देवी, मीना देवी, सरोज, निरासी देवी, सविना कुमारी, सरिता देवी, दुखा प्रधान, प्रवीण कुमार, रामसेवक साहू, प्रतिमा कुमारी, सुनैना कुमारी, शिवानी कुमारी, धीरन साहू, पिंकी कुमारी,

पुनम कुमारी, जमो देवी, बेबी देवी, जारी देवी, मनकुंवैर देवी, देवंती देवी, चंद्रिका कुमारी, दुलारी देवी, लीला देवी, गजेंद्र साहू, निर्मला देवी, नन्हीया कुमारी, रोशन साहू, बाल गोविंद साहू, राजा खड़िया, जन्मजय साहू, प्रमोद साहू, लगनपति देवी, कलिंद्र साहू, बालचंद साहू, गोपाल साहू, बहादुर साहू, छोटू खड़िया, भौरा साहू, इंदर साहू, कृष्णा साहू, सुदर्शन साहू, सुमन साहू, लव साहू, किरण कुमारी, अमीषा कुमारी, सुभाष साहू, दुखु साहू, अनुज साहू, उमेश साहू समेत अन्य का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel