18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर की समस्याओं को लेकर विभाग से मिलेगा चेंबर

शहर की समस्याओं को लेकर विभाग से मिलेगा चेंबर

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की मासिक बैठक हुई. यह बैठक बस स्टैंड रोड चेंबर कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया. सर्वप्रथम बैठक में सचिव बबलू वर्मा द्वारा पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गयी और पिछले माह हुए कार्यों की जानकारी दी. बैठक की कार्यवाही आरंभ हुई और कई एजेंडे सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिसमें विद्युत विभाग से संपर्क करके उनके कार्यपालक अभियंता से मिलकर बिजली विभाग से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही हैं. उनके निदान के लिए कैंप लगाने की तारीख को सुनिश्चित करना है. स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन से मिलकर विभाग संबंधी जैसे ब्लड बैंक में जो त्रुटियां सामने आ रही है. उसके निदान के लिए बात करना और अस्पताल में डॉक्टर के कमी को पूरा करने की करना है. गुमला नगर परिषद के प्रशासक से मिलकर नगर में अभी भी जो कचरा साफ नहीं हो पा रहा है. विशेष कर बाजार टाड़ में जो कचरा है. जल्द से जल्द साफ करने की मांग की जायेगी. अंत में उपाध्यक्ष राजेश लोहानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, उपाध्यक्ष राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व अध्यक्ष पदम साबू, अमित माहेश्वरी, महेश कुमार लाल, सरजु प्रसाद साहू, दिनेश अग्रवाल, विकास सिंह, संदीप कुमार, दिनेश प्रसाद, दिलीप गुप्ता, नीरज गुप्ता, अनिकेत कुमार, रूपक कुमार साहू शेखर, अग्रवाल पंकज खंडेलवाल, रितेश कुमार, अजय कुमार, रवि गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel