गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला नगर इकाई की घोषणा की गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष झा ने बताया कार्यकर्ताओं को पढ़ाई के साथ शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी है. छात्र शक्ति राष्ट्र की शक्ति होती है. छात्रों को संस्कार व चरित्रवान होना बहुत जरूरी है. परिषद, ज्ञान, शील, एकता का मंत्र लेकर छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करती है. छात्र अच्छा संस्कार लेकर समाज के किसी क्षेत्र में जाते हैं, तो अच्छाइयां को आगे बढ़ कर समाज का विकास करते हैं. विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के अंदर देशभक्ति व समाज के प्रति संवेदना जागृत करने का काम करती है. विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों को अच्छा संस्कार देने का काम करती है. इसके दौरान कार्यकारिणी की घोषणा की गयी, जिसमें नगर अध्यक्ष डॉक्टर जी भवानी रजक, नगर उपाध्यक्ष अशोक, डॉ अभिनव कुमार, सुमित कुमार, नगर मंत्री सोनू खड़िया, नगर सहमंत्री मृणाल केसरी, सूरज कुमार, प्रकाश साहू, नमिता उरांव, कार्यालय मंत्री विष्णु सिंह, नगर एसएफडी प्रमुख मनीष भगत, सह दिनेश साहू, नगर एसएफएस प्रमुख विवेक उरांव, नगर खेलो भारत प्रमुख सनी कुमार, सह तरुण उंराव, नगर कला मंच प्रमुख जागृति पंडा, नगर एनएसएस प्रमुख शिव शंकर पाठक, भावना कुमारी, नगर छात्रावास प्रमुख अरुण उरांव, नगर एनसीसी प्रमुख बादल नायक, विद्यालय प्रमुख केशव मुंडा, नगर स्टडी सर्किल प्रमुख राजेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रूपेश मल्हार, रोमा कुमारी, अनूप उरांव, बालवीर उरांव, रामचंद्र उरांव, महेश साहू को मनोनीत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है