गुमला. पालकोट रोड स्थित सरना पूजा स्थल पर सरना प्रार्थना सभा गुमला की बैठक हुई. मुख्य अतिथि मंत्री चमरा लिंडा थे. मौके पर सर्वसम्मति से सरना प्रार्थना सभा गुमला के जिला कमेटी का गठन किया गया. मंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन 23 जनवरी को सिरासीता नाले के धार्मिक स्थल पर पूजा पाठ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समाज के लोग काफी संख्या में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि धार्मिक पूजा पाठ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दें. चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक हैं और वे प्रकृति से जुड़ कर उसका संरक्षण करते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम प्रकृति को बचाने के लिए काम करें. हमारे पूर्वजों द्वारा सिखाये गये गुण, धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए जरूरी है, हम सभी मिल कर रहें, समाज हित में काम करें, धर्म की रक्षा करें, पूर्वजों की परंपरा व संस्कृति को बचायें. मौके पर अध्यक्ष अमृता उरांव, सचिव निरंजन उरांव, कोषाध्यक्ष राजू उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष बसंती उरांव, मोहरलाल उरांव, प्रतिनिधि सुनील उरांव सहित कई लोग थे.
सिसई में स्वास्थ्य मेला आज
सिसई. सिसई रेफरल अस्पताल में आठ जनवरी को राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. स्वस्थ्य मेला 11 बजे दिन से अस्पताल परिसर में होगा, जहां लाभार्थियों का नि:शुल्क संपूर्ण सघन स्क्रीनिंग, चिकित्सा परामर्श तथा स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की जायेगी. यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी ललिता मिंज ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

