घटना के बाद तुरंत पहुंची पुलिस, आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक जल गयी. 23 गुम 9 में धू धू कर जलता बाइक प्रतिनिधि, डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक के समीप गुरुवार सुबह एक अजीबो-गरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया. यहां एक युवक ने अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने सुबह करीब 7.30 से 8.00 बजे के बीच में अपनी ही बाइक को जला डाला. वह युवक महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गांव का हेमंत टोप्पो है. हेमंत का डुमरी थाना क्षेत्र के जितियाटोली ससुराल है. वह विगत दिनों अपने ससुराल आया हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेमंत टोप्पो अपनी यामाहा आर15 बाइक (संख्या जेएच03 एपी 7560) से नवाडीह चौक पहुंचा और बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर उसमें पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत में घटना की जानकारी डुमरी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानेदार अनुज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उस बाइक जल ही रही थी. पुलिस व स्थानीय लोगों ने जलती बाइक की आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बुझने तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी. थानेदार अनुज कुमार ने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली और जली बाइक को जब्त कर थाने ले गयी. थानेदार ने बताया कि हेमंत टोप्पो की मां ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि हेमंत की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और वह डिप्रेशन में था. इसी कारण उसने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं यह घटना से इलाके में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

