गुमला : भरनो थाना क्षेत्र की 20 वर्षीया युवती ने गुमला पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है. इसमें भरनो पुलिस पदाधिकारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाना से भगाने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके गांव के ही राजेश उरांव ने वर्ष 2013 में जब पीड़िता 13 वर्ष की थी, उस समय उसके साथ दुष्कर्म किया था.
इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करता रहा. इस संबंध में पीड़िता द्वारा एक जून 2018 को आवेदन दिया गया था, परंतु थाना के पदाधिकारियों द्वारा टालमटोल कर राजेश के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.
इसके बाद 19 जून 2020 को पुनः पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया, जिसके बाद भरनो पुलिस द्वारा तीन से चार बार पीड़िता को थाना बुला कर उसे बाहर बैठा कर वापस भेज दिया गया. 24 जून 2020 को राजेश को थाना परिसर बुलाया गया था.
उस समय पीड़िता को थाना में पुलिस अधिकारियों द्वारा डांट फटकार लगाते हुए अभद्र भाषा तथा गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया. इस संबंध में पीड़िता ने उचित कार्रवाई की मांग की है.