बसिया. बसिया प्रखंड के गांवों में एक हाथी का उत्पात पिछले कई दिनों से जारी है. हाथी बेखौफ होकर गांवों में घूम रहा है. हाथी जिस गांव में भी घुस रहा है, वहां लोग जान बचा कर भागने को विवश हैं. हाथियों ने गांव के कई किसानों के खेतों में लगी सब्जियों की फसल को बर्बाद कर दिया. बुधवार को उक्त हाथी नारेकेला जंगल में था. जंगल से वह नारेकेला बस्ती पहुंचा और वहां से अचानक से सिसई-बसिया मुख्य पथ पर आ धमका. जिस समय हाथी नारेकेला बस्ती में घुसा. उस समय अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग जान बचा कर इधर-उधर भागे. बाद में काफी मशक्कत के बाद हाथी को फिर से नारेकेला जंगल में खदेड़ा गया. उक्त हाथी का भय प्रखंड के कई गांवों में व्याप्त है. हाथी जंगल से अचानक से बस्ती-गांव में घुस जाता है, जिस रास्ते हाथी गुजरता है. उसे रास्ते में लगी फसलें बर्दबाद हो जा रही है. हालांकि हाथी को जंगल में खदेड़ दिया गया है. लेकिन गांव के लोगों में दहशत कम नहीं हुई है. क्योंकि हाथी कभी भी गांव में घुस सकता है. हाथी के डर से लोग डरे-सहमे रहने लगे हैं. शाम होते क्षेत्र के लोगों का आवागमन बंद हो गया है. लोगों ने प्रशासन से हाथी को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है. प्रशासन ने लोगों से हाथी से छेड़छाड़ नहीं करने व हाथी के नजदीक नहीं जाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

