गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह गुमला शाखा ने स्थापना दिवस मनाया. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी. शाखा के उपाध्यक्ष अजय प्रसाद की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मुख्य पथों का परिभ्रमण करते हुए समूह के आश्रम तक पहुंची. इस दौरान मां सर्वेश्वरी की जय हो, अघोरेश्वर महाप्रभु की जय हो, मां गुरु की जय हो व हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे. साथ ही फूलों से सजे वाहन में अधिष्ठापित परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र को नगर में जगह जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा श्रद्धा से पूजन आरती भी की गयी. प्रभात फेरी के पश्चात आश्रम प्रागंण में पूजन आरती व उपाध्यक्ष द्वारा सफल योनी का सस्वर पाठ किया गया. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री सर्वेश्वरी समूह का ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के अंत में आश्रम प्रागंण में हीं श्री सर्वेश्वरी समूह का हमारे व्यक्तित्व पर प्रभाव विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं क्रमशः विनय लाल, भोलानाथ दास, आदर्श कुमार, योगेंद्र प्रसाद, हेमलता यादव, सौरभ गुप्ता, सलोनी गुप्ता, अनुपमा विनायक, दीक्षा गुप्ता द्वारा समूह के कार्यवृत्त, उद्देश्यों आदि पर अपना अपना विचार साझा किया गया. मांडवी रानी ने अपने भजन से तो ऋषिकेश यादव ने कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन अजय सिन्हा द्वारा किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम में शाखा के सैकड़ों सदस्यों ने शिरकत की. अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा मंत्री विपिन कुमार सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

