संत इग्नासियुस प्लस टू उवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न गुमला. संत इग्नासियुस प्लस टू उवि गुमला में मंगलवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, विशिष्ट अतिथि एयर इंडिया के पायलट सह विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र विकास कुमार, प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया समेत शिक्षक प्रतिनिधि व छात्र प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इसके बाद विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन, उच्च विद्यालय व इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इससे पूर्व विद्यालय सभागार में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए मिस्सा बलिदान किया गया. मुख्य अनुष्ठाता विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया एवं सह अनुष्ठाता फादर प्रफुल्ल व फादर सुमन ने मिस्सा बलिदान किया. फादर मनोहर खोया ने कहा कि शिक्षक नमक व दीपक की तरह होते हैं, जिस प्रकार नमक खाने में स्वाद लाता है, उसी प्रकार शिक्षक दूसरों के जीवन में स्वाद और चमक लाते हैं और दीपक के समान दूसरों को प्रकाशित करते हैं. फादर मनोहर ने एयर इंडिया के पायलट सह विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र विकास कुमार की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पायलट बनने का एक सपना देखा और उस सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष किया. आज नतीजा सामने है कि वे एक पायलट हैं. विशिष्ट अतिथि एयर इंडिया के पायलट सह पूर्व विद्यार्थी विकास कुमार ने अपने जीवन विद्यालय से जुड़ी भावनात्मक यादों को साझा किया. कहा कि आज जो भी हूं. शिक्षक के मार्गदर्शन की बदौलत हूं. कार्यक्रम को रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर प्रफुल्ल व शिक्षक जस्टिन टोप्पो ने संबोधित किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

