गुमला. सांसद सुखदेव भगत के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव भगत व सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने अंबवा पंचायत का दौरा कर खराब सड़कों का निरीक्षण किया व लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. अभिनव भगत ने कहा कि जल्द अंबवा में सड़क की समस्या का समाधान होगा. यहां की समस्या सांसद के संज्ञान में है. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि अंबवा पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर सांसद से गुहार लगायी थी. सांसद ने संज्ञान में लिया व आज पूरी टीम को जनता की समस्याओं से अवगत होने के लिए भेजा है. सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की. साथ ही बीडीओ से बरसात में आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए दूरभाष पर बात की. मौके पर निगरानी सदस्य रूपेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, आजाद अंसारी, यासीन अंसारी, सलमान अंसारी, फिरोज, मुजाहिर, ईदउल अंसारी, मनसूब अंसारी, मंजूरी, मकसूद, रहमान, इबरार बाबू आदि उपस्थित थे.
नवाडीह चौक से कुरूंद घाट तक बंद सड़क निर्माण शुरू
डुमरी. प्रखंड के नवाडीह चौक से कुरूंद घाट तक बन रही अधूरी सड़क बननी शुरू हो गयी. इस सड़क निर्माण में नवाडीह चौक से आधा किमी सड़क की पीसीसी ढलाई कार्य पिछले छह महीने से अधूरा पड़ा था, जिससे ग्रामीणों के साथ छोटे-बड़े वाहनों को भी परिचालन करने में परेशानी होती थी. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने बताया कि सांसद सुखदेव भगत के निर्देशानुसार डुमरी प्रखंड का दौरा किया था, जहां ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को नवाडीह चौक के समीप अधूरी सड़क व डुमरी में बने सामुदायिक शौचालय बंद होने से परेशानियों के बारे में बताया था. इसके बाद मैंने सड़क निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुमन कुमार से दूरभाष पर बात की थी और नवाडीह चौक के समीप अधूरी सड़क से ग्रामीणों को होनेवाली परेशानियों के बारे में बताया था. एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने कहा था कि अभी लगातार पानी गिर रहा है, जैसे पानी गिरना बंद होता है. सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद से शुक्रवार दिन से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. सांसद प्रतिनिधि ने बंद शौचालय के बारे में कहा था कि डीडीसी से बात कर चालू कराया जायेगा. इसके बाद से तत्काल शौचालय भी चालू हो गया है. शौचालय चालू व सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीण में खुशी देखी जा रही है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है