7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में होने वाली क्षति की कभी पूर्ति नहीं की जा सकती : डीडीसी

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

गुमला. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के छठे दिन मंगलवार को जिला प्रशासन गुमला ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में समारोह के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सामूहिक शपथ ली. साथ ही हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा कि सड़क दुर्घटना में होनेवाली जान-माल की क्षति ऐसी है, जिसकी पूर्ति कभी संभव नहीं है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायें और तेज गति से बचें. अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने उनलोगों से अपील की, जो सुरक्षा नियमों को हल्के में लेते हैं. उन्होंने एक मार्मिक उदाहरण देते हुए कहा कि आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली एक लाख रुपये का मुआवजा उस बूढ़ी मां के आंसुओं को नहीं पोंछ सकता, जिसने अपना बेटा खो दिया हो. पैसे बेटे की कमी कभी पूरी नहीं कर सकते. जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि यह विशेष जागरूकता रथ आगामी 31 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों व अनुमंडल मुख्यालयों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जायेगा. रथ के माध्यम से लाउडस्पीकर व प्रचार सामग्री द्वारा लोगों को सरकार की क्रांतिकारी राहवीर योजना के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि राहवीर योजना का मुख्य आकर्षण सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाना है. इसके तहत नेक मददगारों (गुड सेमेरिटन) को अब 25000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इसका उद्देश्य गोल्डन ऑवर (हादसे का पहला घंटा) में घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव नीरज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel