गुमला. गुमला जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष मुख्तार आलम के नेतृत्व में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर जिले की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने मंत्री से तीन मुख्य मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया. गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने, पर्याप्त मात्रा में मरीजों को दवाई उपलब्ध हो एवं बेड की समस्याओं और मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की गयी. वहीं सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मिलने वाली मुआवजा राशि को एक लाख रुपये से बढ़ा कर चार लाख रुपये करने की मांग की गयी. गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए नये राशन कार्ड बनाने और नामों को जोड़ने की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की गयी. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि लाभार्थियों को समय पर राशन मिले. साथ ही मंत्री से गुमला का दौरा करने की मांग की. मौके पर सद्दाम अंसारी सेवा दल जिला उपाध्यक्ष, किरण एक्का गुमला जिला सचिव, इनायत शाह और रिया एक्का कामगार नगर अध्यक्ष भी मौजूद थे.
निराला हॉस्पिटल में शिविर 21 को
गुमला. जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला आई हॉस्पिटल कुम्हारटोली लोहरदगा रोड गुमला में 21 सितंबर को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन सह रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर समीर कुमार, नेत्र सर्जन डॉक्टर इंद्रजीत कुमार व रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू कुमारी मरीजों की आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा. शिविर में रेटिना, आंसू की थैली, ट्रेजियम, क्लोजियम आदि का भी ऑपरेशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

