23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami 2023: रामनवमी से पहले गुमला में महावीरी झंडों की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ शहर

श्रीराम भक्त हनुमान की जन्मस्थली गुमला में रामनवमी को लेकर मंगलवार 14 मार्च को महावीरी झंडों की पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद शहर के तीन स्थानों पर महावीरी झंडों को लगाया गया.

गुमला, दुर्जय पासवान : श्रीराम भक्त हनुमान की जन्मस्थली गुमला जिले में रामनवमी पर्व के पहले झंडा की पूजा हुई. गुमला शहर में तीन स्थानों पर झंडा लगाया गया. केंद्रीय महावीर मंडल, गुमला द्वारा मंगलवार को शहर के मेन रोड स्थित टावर चौक, पटेल चौक और थाना रोड में महावीरी झंडा लगाया गया. इस दौरान आचार्य हरिशंकर त्रिपाठी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर उक्त तीनों स्थानों में महावीरी झंडा लगवाया गया.

Undefined
Ram navami 2023: रामनवमी से पहले गुमला में महावीरी झंडों की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ शहर 2

भक्तिमय हुआ गुमला

केंद्रीय महावीर मंडल, गुमला के अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी ने पूजा की. इधर, महावीरी झंडा शहर में लगते ही गुमला का माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं, गुमला शहर के सभी अखाड़ों में शाम होते ही ताशे और बाजे की आवाज गूंजने लगी. लोग लाडी, डंडा, तलवार और भाला भांजने का अभ्यास शुरू कर दिये. कई अखाड़ा इस वर्ष आकर्षक झांकी निकालने की तैयारी में है.

वृहद रूप में निकलेगा रामनवमी जुलूस

इस मौके पर अध्यक्ष श्री बंटी ने कहा कि इस वर्ष गुमला शहर में वृहद रूप से रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए सभी अखाड़ों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. मौके पर अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी, सचिव राजेश सिंह, निर्मल गोयल, रविंद्र सिंह, मुरली मनोहर प्रसाद, अनिल आनंद, अरूण केसरी, मिथुन जायसवाल, मुकेश राम, संजय वर्मा, बबलू वर्मा, दीपक गुप्ता, मुकेश राम, शंभू सिंह, संजीव कुमार, गुन्नू शर्मा, रोहित उरांव, विकास सिंह, संदीप प्रसाद, शिवम जायसवाल, विक्कू, मुकेश सिंह, आतिष सोनी समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : देवघर में दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मिली हरी झंडी, अब जाम से मिलेगी मुक्ति

रामनवमी का पहला मंगलवारी

बता दें कि रामनवमी को आज पहला मंगलवारी है. पहले मंगलवारी में जुलूस निकाला जाता है. वहीं, झंडों की पूजा अर्चना कर अस्त्र-शस्त्र चलाने की तैयारी शुरू की जाती है. महावीरी झंडों की पूजा के साथ ही लोग रामनवमी की तैयारी में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें