गुमला. आदिवासियों के लिए सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 26 मई को राजभवन (रांची) के समीप धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें गुमला जिले से करीब दो हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चैतू उरांव ने सोमवार को सर्किट हाउस गुमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की जाती रही है. इसमें अब जनगणना कॉलम में सरना कोड का भी कॉलम बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों के लिए एक कोड निर्धारित है. लेकिन सरना समाज के लोगों के लिए किसी प्रकार का कोई कोड नहीं है. जनगणना में भी जब सरना समाज के लोग अपने धर्म में सरना लिखते हैं, तो उसकी गिनती नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि सन 1971 से पहले देश में सरना कोड लागू था. लेकिन सरना कोड हटा दिया गया. इस कारण समाज के लोग खुद को काफी उपेक्षित महसूस करते हैं. कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा, ताकि सरना कोड लागू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है