9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्तापूर्ण कार्य ही आपकी पहचान बनेगी : डीसी

स्वास्थ्य विभाग में 35 पदों पर हुई बहाली, कर्मियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

गुमला. गुमला जिले में स्वास्थ्य विभाग में कुल 35 पदों पर नियुक्तियां हुई हैं, जिसमें आरबीएसके फार्मासिस्ट, वीबीटी टेक्निकल सुपरवाइजर (मलेरिया), एनबीएसयू स्टाफ नर्स, आरबीएसके एएनएम, एआरएसएच काउंसलर, कुक, एएनएम एनयूएचम व एनसीडी स्टाफ नर्स जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां हुई हैं. इधर मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने समाहरणालय सभागार में सभी नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्तियों से गुमला जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनेंगी. इन पदों के भरने से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अधिक बेहतर होगी. आमजनों को समय पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त कर्मियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य सीधे जनजीवन से जुड़ा है. इसलिए प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा, ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ निभायें. उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ही आपकी पहचान बनेगी. इससे न केवल जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि जिले के विकास में भी योगदान मिलेगा. मौके पर सीएस डॉ शंभुनाथ चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel