गुमला. जिला प्रशासन की तरफ से सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को खुले बाजारों में अच्छी व गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्रियां मिलें. इसके लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों विभिन्न प्रतिष्ठानों में आये दिन जांच अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी व उनकी टीम लगातार जिले की प्रमुख दुकानों, नामी प्रतिष्ठानों समेत सड़क किनारे खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानों की जांच कर रही है. टीम जांच के क्रम में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ ही एक्सपायरी व खराब गुणवत्ता वाली वस्तुओं की बिक्री की जांच की जा रही है और एक्सपायरी अथवा खराब खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों व दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में टीम ने सुरेंद्र होटल व मिष्ठान भंडार से पनीर तथा साबू फ्लोर मिल्स मेन रोड से हल्दी पाउडर का नमूना जांच के लिए लिया. टीम ने न्यूवा लाल रिसॉर्ट, सिंह जी का ढाबा, श्री लक्ष्मी सुपर मार्केट, आर मार्ट, साहू नर्सिंग होम, द्वारिका प्रसाद शर्मा, होटल चूल्हानी, कार्तिक मिष्ठान, सुधीर स्टोर आदि का भी निरीक्षण किया. बस स्टैंड स्थित तीन दुकानों से सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत अर्थदंड वसूला गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने बताया कि जांच के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों व दुकानों से लिए गये सभी नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी गयी है. यदि जांच में किसी प्रतिष्ठान की खाद्य सामग्री में गड़बड़ी रहती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताया कि उपायुक्त की पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के लोगों को जागरूक करना और दुकानदारों को यह संदेश देना है कि खराब व एक्सपायरी खाद्य सामग्रियों की बिक्री किसी स्थिति में सहन नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

