18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुंदुरिया बस स्टैंड का विरोध, 200 बसें नहीं चली, आज भी परिचालन रहेगा ठप

दुंदुरिया बस स्टैंड का विरोध, 200 बसें नहीं चली, आज भी परिचालन रहेगा ठप

प्रतिनिधि, गुलमा गुमला शहर के दुंदुरिया बस डिपो में लोहरदगा व घाघरा रूट के लिए बस स्टैंड बनाये जाने के विरोध में बस ऑनर एसोसिएशन गुमला के आह्वान पर शुक्रवार को 200 बसें नहीं चली. जिससे यात्री परेशान रहे. ललित उरांव बस स्टैंड की दुकानें बंद रही. व्यवसाय पर व्यापक असर पड़ा है. बस ऑनर ने अचानक बसों का परिचालन ठप कराया. इस कारण यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं हुई. सैकड़ों यात्री बस स्टैंड पहुंचे. तब उन्हें बसें नहीं चलने की जानकारी मिली. हालांकि, कई यात्री निजी गाड़ी बुक कर रांची गये. इसके लिए यात्रियों को तीनगुना भाड़ा देना पड़ा. इधर, दुंदुरिया में बस स्टैंड बनाये जाने के विरोध में सैंकड़ों बस मालिक, एजेंट, कंडक्टर, चालक पटेल चौक के पास जमा हुए. प्रशासन से मांग किया कि पहले की भांति लोहरदगा रूट की बसों का परिचालय ललित उरांव बस स्टैंड से हो. अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानती है तो अनिश्चितकाल के लिए बसों का परिचालन ठप कर देंगे. बस ऑनर के कार्यकारी अध्यक्ष शिवप्रसाद सोनी ने कहा है कि गुमला से करीब 200 बसों का परिचालन होता है. ये सभी बसें नहीं चली. प्रशासन को बंद की सूचना दी गयी थी. परंतु, प्रशासन ने कोई वार्ता नहीं किया. जिस कारण एक नवंबर को भी बसें नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन नगर परिषद को बस से 50 हजार रुपये से अधिक का राजस्व मिलता है. बसें नहीं चलने से राजस्व की क्षति हुई है. इन रूटों पर बसें नहीं चली सबसे ज्यादा परेशानी रांची व गुमला रूट के लोगों को हुई. क्योंकि, हर दिन हजारों लोग गुमला से रांची आना जाना करते हैं. इसके अलावा ओडिशा, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, बनारस सहित झारखंड के कई जिलों के लिए गुमला से बसों का परिचालन होता है. इस कारण इस रूट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बस मालिकों को नुकसान हो रहा है : सचिव बस ऑनर एसोसिएशन के सचिव महेश कुमार लाल ने कहा है कि 17 अक्तूबर को उपायुक्त के आदेश पर लोहरदगा व घाघरा मार्ग पर चलने वाली बसों को गुमला बस डिपो दुंदुरिया से चलाने का आदेश दिया गया है. डीसी के आदेश के उपरांत इस मार्ग पर चलने वाली बसों के साथ ललित उरांव बस स्टैंड से चलने में सभी बसों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है. लोहरदगा रोड पर चलने वाली बसों को दुंदुरिया स्टैंड से यात्री नहीं मिलने के कारण काफी आर्थिक क्षति हो रही है. प्रशासन से अनुरोध है. इसपर पुन: विचार करे. लोहरदगा व घाघरा रूट के लिए दुंदुरिया बस डिपो में स्थायी बस स्टैंड बनाया गया है. साथ ही दुंदुरिया में सभी प्रकार की सुविधा व व्यवस्था भी बहाल की जा रही है. इसलिए लोहरदगा रूट की बसें दुंदुरिया स्टैंड से ही छूटेगी. बसों के परिचालन ठप करने के संबंध में एक नवंबर को बस ऑनर से वार्ता की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. राजीव नीरज, एसडीओ, गुमला गुमला में बसों का परिचालन ठप करने की सूचना प्रशासन को 30 अक्तूबर को ही दे दिया गया था. परंतु, प्रशासन ने अबतक इस संबंध में किसी प्रकार का वार्ता या बैठक नहीं किया है. जिस कारण बसों का परिचालन ठप कर दिया गया है. जबतक डीसी से वार्ता नहीं होती है. बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप रहेगा. वार्ता के बाद निर्णय लेंगे. शिव प्रसाद सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष छात्र रहे परेशान, स्कूल व कॉलेज नहीं जा सके टोटो. बस नहीं चलने से टोटो में सैकड़ों छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टोटो में बस के साथ साथ ऑटो भी नहीं चली. जिसके कारण छात्र छात्राओं को घंटों सड़क पर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा. चौक में यात्री शेड नहीं होने के कारण छात्र छात्राये घंटों सड़क किनारे खड़े रहे. अंततः सैकड़ों छात्र छात्राएं स्कूल कॉलेज नहीं जा सके. उन्हें घर वापस लौटना पड़ा. वहीं दफ्तर व काम पर शहर जाने वाले श्रमिक, मजदूर, दैनिक कर्मचारी को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा. टोटो में प्रतिदिन 100 से अधिक ऑटो चलती हैं, जो नहीं चली. वहीं 75 बसों का परिचालन नहीं हुआ. समाजसेवी सुनील उरांव ने कहा कि बस डिपो दुंदुरिया से कॉलेज की दूरी अत्यधिक है. छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानी होती है. अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है. जल्दी वाहन नहीं मिलने से समय भी लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel