गुमला. श्री महावीर मंडल समिति श्री महावीर चौक गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता गौरव केसरी ने की. बैठक में कोषाध्यक्ष हर्ष केसरी (अमित) ने पिछले सत्र के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. वहीं पुरानी समिति को भंग करते हुए महा रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने के लिए नयी समिति का गठन किया गया. इसमें गौरव केसरी को पुन: अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, संजू गुप्ता, राहुल केसरी, कौशल मंत्री, सचिव रूपेश साहू, सह सचिव हर्ष कसेरा, राज जायसवाल, अंकित गुप्ता, प्रशांत केशरी, कोषाध्यक्ष हर्ष केसरी, सह कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रभात केसरी, बाजा प्रभारी बल्लू गुप्ता, साकेत कुमार, पूजा प्रभारी रवि गुप्ता, सुशील पांडु, राजा साहू, राजू, कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कुमार, शिव गुप्ता, अभिषेक डीजे, ऋषभ कुमार, अमित गुप्ता, सूर्या साहू, झांकी प्रभारी अंकित केसरी, मुख्य संरक्षक मनोज केसरी, दामोदर कसेरा, अनिल गुप्ता, दिनेश बैग, मिंटू केसरी, रंजीत सोनी, संतोष गुप्ता, संरक्षक उज्जवल केसरी, प्रदीप कसेरा, हिमांशु केसरी, विवेक केसरी, सुधांशु केसरी को बनाया गया. बैठक के अंत में समिति के सक्रिय सदस्य दिवंगत सुमित कुमार के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है