कामडारा. कामडारा प्रखंड के सुरहू मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में घटनास्थल पर एक की मौत हो गयी. जबकि दो बच्ची व पिता गंभीर है. जानकारी अनुसार पोकला बाजार से अपनी शादी की सामग्री खरीद कर अपना गांव मोरहाटोली लौटने के क्रम में सुरहू मोड़ के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हुई और मोटरसाइकिल सवार प्रकाश सुरीन (25) साल एवं दो बेटी आशिता सुरीन सात साल, अनीशा सुरीन पांच साल गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं शांति बागे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गांव के लोगों ने बताया की प्रकाश सुरीन और शांति बागे लिव एंड रिलेशनशिप में थे और 28 फरवरी को केमताटोली चर्च में शादी होने वाली थी, जिसका बाजार करने पोकला गये थे. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा लाया गया, जहां डॉ परेश बेदिया व जीएनएम जेस्मा टोपनो, हेमलता लकड़ा ने घायलों का इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते जिप सदस्य दीपक कंडूलना, प्रखंड प्रमुख सुनील सुरीन घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.
दो सड़क हादसों में छह लोग घायल
घाघरा. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना देवाकी मोड़ के समीप घटी. मोटरसाइकिल सवार युवक व एक बच्चा घायल है. दूसरी घटना इटकीरी गांव के समीप मोटरसाइकिल और स्कूटी की सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बेलगड़ा निवासी दीपक उरांव, अनुज उरांव, बनारी गोराटोली निवासी सुशीला देवी, कुनून बड़ाइक शामिल हैं. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से आदर चेकनाका में प्रभारी फॉरेस्ट गार्ड आदित्य गोप ने अपने निजी वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है