गुमला. बिजली विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा सोमवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजना व लक्ष्य के अंतर्गत मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत 271 ग्राम/टोलों में विद्युतीकरण किया जाना है. इसके तहत अब तक 23 ग्राम/टोले का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. शेष कार्यों में सितंबर माह में 40, अक्टूबर माह में 40 तथा नवंबर माह में 40 ग्राम/टोला का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया है. शेष कार्यों को फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत लगभग जिले भर के लगभग आठ हजार घरों को विद्युत से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 2407 घरों में विद्युतीकरण किया जाना है. इसके तहत अब तक 854 घरों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है. योजना के अंतर्गत विशेष रूप से पीवीटीजी परिवारों व क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सितंबर माह तक 20, अक्टूबर में 30 तथा नवंबर माह में शेष बचे कुल 116 ग्राम/टोलों का कार्य पूरा करें. उपायुक्त ने कार्यान्वयन एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने व किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

