कामडारा. कामडारा प्रखंड में शनिवार की शाम हुई बारिश और ठनका की घटना में रामतोल्या पंचायत के पाकुट गांव में पीडीएस राशन दुकान चंद्रमा महिला मंडल की ई-पॉश मशीन समेत कई घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी देते हुए चंद्रमा महिला मंडल के रामजीत सिंह ने बताया कि उनके घर स्थित पाकर के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरते हुए कच्ची दीवार को फाड़ दिया. घटना में घर के पीछे रूम में परिवार के पांच लोग बाल-बाल बच गये. घटना से पूर्व कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा था. इस बीच मौसम को देखते हुए राशन वितरण का काम बंद कर दिया गया और राशन दुकान बंद कर परिवार के लोग पीछे के रूम में चले गये. इसके कुछ देर बाद ही जोरदार ठनका गिरा. घर के समीप स्थित पाकर के पेड़ पर बिजली गिरी जो पीडीएस के दुकान का रूम के दीवार को पूरी तरह से फाड़ दिया. घटना में पीडीएस दुकान के अंदर रखे टेबल वगैरह में आग लग गयी. वहीं ई-पॉश मशीन भी दूर जा गिरा. दीवार की मिट्टी गिरने से कई अन्य दस्तावेज समेत अनाज की बोरियां भी मिट्टी में दब गयी. परिवार के सदस्य भी बिजली के झटके से कुर्सी से गिर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है